जालंधर, (PNL) : पंजाब सरकार ने नोटिफेकेशन जारी करके सात मई को राज्य में शराब ठेके खोलने का ऐलान किया है। लोगों में उम्मीद जगी है कि कल से ठेके खुलेंगे, लेकिन जालंधर के शराब ठेकेदार ठेके खोलने को तैयार नहीं है। बुधवार को कुछ ठेकेदारों ने आपस में मीटिंग की और तय किया है कि वह कल से ठेके न ही खोलें। हालांकि उन्होंने आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया है, मगर ज्यादातर ठेकेदार ठेके न खोलने के हक में है।
ठेकेदारों की मानें तो पंजाब सरकार ठेकेदारों को कोई छूट नहीं दे रही है। पहले 21 मार्च से लेकर 31 मार्च तक सरकार ने बंद ठेके के रेवेन्यू के बारे में ठेकेदारों को कुछ नहीं बताया। ठेकेदार सरकार को 50 प्रतिशत तक फीस दे चुके है। उसके बाद 1 अप्रैल से अब तक ठेके बंद है। इन दिनों की फीस को न तो सरकार माफ कर रही है और न ही रेवेन्यू बारे कुछ बता रही है जबकि हरियाणा और हिमाचल प्रदेश ने इतने दिनों का टैक्स माफ किया है।
अब ठेके सिर्फ 9 से 1 चार घंटे के लिए खोल रहे हैं और 1 से 5 होम डिलीवरी करवा रहे है। उनका कहना है कि सुबह चार घंटे ठेके खोलकर वह कैसे सेल निकालेंगे। ऐसे में ठेके न खोलना ज्यादा बेहतर है। उनकी मांग है कि सरकार जितने दिन ठेके बंद रहें है, उसकी फीस माफ करे और ठेके सारा दिन खुलने की इजाजत दे। अब देखना ये होगा कि एक्साइज विभाग ठेकेदारों को मना लेता है या नहीं। बता दें कि जालंधर में अभी तक 29 ग्रुप ही बिक सके हैं और अभी भी 18 ग्रुप बिकने के लिए पैंडिंग हैं।
0 Comments:
Post a Comment
please do not enter any spam link in the comment Box.