Chaitra Navratri Date 2020 चैत्र मास में पड़ने वाली नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि के नाम से जाना जाता है। इस बार चैत्र नवरात्रि पर घटस्थापना (Ghatsthapna) मीन लग्न (Meen Lagan) में होगी, जिसका समय सुबह 6 बजकर 19 मिनट से लेकर 7 बजकर 17 मिनट तक रहेगा
पूजा विधि- सुबह जल्दी उठ कर स्नान करें।
- स्नान के बाद साफ और स्वच्छ कपड़े पहने।
- घर के मंदिर में साफ-सफाई करें।
- मंदिर में साफ-सफाई करने के बाद मंदिर में एक साफ-सुथरी चौकी बिछाएं।
- गंगाजल छिड़क कर चौकी को पवित्र करना न भूलें।
- चौकी के समक्ष किसी बर्तन में मिट्टी फैलाकर ज्वार के बीज बो दें।
- मां दुर्गा की प्रतिमा को चौकी पर स्थापित करें और दुर्गा जी का रोली से तिलक करें।
- नारियल में भी तिलक लगाएं।
- फूलों का हार दुर्गा जी की प्रतिमा को पहनाएं।
- कलश स्थापना करने से पहले कलश पर स्वास्तिक अवश्य बना लें।
- कलश में जल, अक्षत, सुपारी, रोली एवं मुद्रा (सिक्का) डालें और फिर एक लाल रंग की चुन्नी से लपेट कर रख दें।
0 Comments:
Post a Comment
please do not enter any spam link in the comment Box.