गैस सिलेंडर की मांग में 20 फीसदी तक की वृद्धि हुई
🔥 कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरे देश में जारी लॉकडाउन के चलते पंजाब में रसोई गैस की मांग में जबरदस्त इजाफा हुआ है। पिछले कुछ दिनों में एलपीजी गैस सिलेंडर की मांग में 20 फीसदी तक की वृद्धि हुई है। जबकि लॉकडाउन से होटल और कैंटीन बंद रहने और शादियां टलने की वजह से कॉमर्शियल सिलेंडर की मांग पांच फीसदी रह गई है। पेट्रोलियम मंत्रालय का कहना है कि एलपीजी, सीएनजी और पेट्रोल-डीजल की कोई कमी नहीं है। मांग के मुताबिक उपभोक्ताओं को एलपीजी गैस सिलेंडर मुहैया कराने के सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। गैस एजेंसियों से जुड़े लोगों का कहना है कि उपभोक्ताओं में डर है कि एलपीजी की किल्लत हो सकती है। इसलिए वह गैस बुक करा रहे हैं।
0 Comments:
Post a Comment
please do not enter any spam link in the comment Box.